Uday Shankar Dance Festival

Mobirise

What is Uday Shankar Dance Festival?

उदयशंकर डांस फेस्टिवल भारतीय शास्त्रीय एवं समकालीन नृत्य शैलियों का एक भव्य उत्सव है, जो महान नृत्याचार्य उदयशंकर जी की स्मृति एवं नृत्य परंपरा को समर्पित है। यह महोत्सव न केवल उनकी कलात्मक दृष्टि का सम्मान करता है, बल्कि युवा कलाकारों और वरिष्ठ नृत्यगुरुओं को एक साझा मंच प्रदान करता है।
सुरांगन द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाला यह उत्सव विविध नृत्य शैलियों – शास्त्रीय तथा लोक नृत्य के साथ-साथ समकालीन नृत्य प्रस्तुतियों को भी शामिल करता है। इस आयोजन का उद्देश्य नृत्य को केवल प्रदर्शन की कला नहीं, बल्कि एक जीवंत संस्कृति के रूप में प्रस्तुत करना है।
यह मंच उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहन देने, दर्शकों को सांस्कृतिक समृद्धि से जोड़ने और भारतीय नृत्य की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। उदयशंकर जी की कला में आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम था, और यह फेस्टिवल उसी दर्शन को जीवन्त करता है।

Links

USDF 2016
USDF 2017
USDF 2018
USDF 2020
USDF 2021
USDF 2024

Drag and Drop Website Builder